मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उत्तराखंड शासन और सेना के अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न एजेंटा बिन्दुओं पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है. सेना को राज्य सरकार से सहयोग की जो अपेक्षाएं होंगी, उनको प्राथमिकता में रखते हुए उचित हल निकाला जायेगा. आज जो समन्वय बैठक हुई है, इसका आउटपुट निकालना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधा और सेना की सुविधा हेतु विभिन्न गतिविधयों के लिए संयुक्त सर्वे की जरूरत है. जिला प्रशासन के अधिकारी एवं सैन्य अधिकारी संयुक्त सर्वे कर तीन सप्ताह के अन्दर शासन को रिपोर्ट दें, ताकि उन समस्याओं का उचित निदान करवाया जा सके.