संभागीय कार्यालय की जिम्मेदारी संभालते ही आरटीओ शैलेश तिवारी ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को उन्होंने खुद शहर में सिटी बस से सफर किया और शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हाल ही में देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी को देहरादून डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है. देहरादून डिवीजन हर मायने में आरटीओ के लिए एक बड़ी चुनौती होता है. इसकी एक वजह यह है कि देहरादून शहर उत्तराखंड राज्य का सबसे व्यस्ततम शहर है. दूसरी वजह यह है कि देहरादून शहर सत्ता का भी केंद्र है. लिहाजा देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना यहां तैनात होने वाले आरटीओ के लिए एक बड़ा टास्क होता है.