Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 5:02 pm IST


देहरादून RTO ने की सिटी बस की सवारी, 683 वाहनों का काटा चालान


संभागीय कार्यालय की जिम्मेदारी संभालते ही आरटीओ शैलेश तिवारी   ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को उन्होंने खुद शहर में सिटी बस से सफर   किया और शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

हाल ही में देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी को देहरादून डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है. देहरादून डिवीजन हर मायने में आरटीओ के लिए एक बड़ी चुनौती होता है. इसकी एक वजह यह है कि देहरादून शहर उत्तराखंड राज्य का सबसे व्यस्ततम शहर है. दूसरी वजह यह है कि देहरादून शहर सत्ता का भी केंद्र है. लिहाजा देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना यहां तैनात होने वाले आरटीओ के लिए एक बड़ा टास्क होता है.