अल्मोड़ा-कोरोना संक्रमण रोकने के लिए व्यापार मंडल से घोषित एक हफ्ते के बंद के आह्वान का कुछ व्यापारियों ने विरोध कर दिया है। उन्होंने शासन की गाइडलाइन के अनुसार दोपहर दो बजे तक दुकानें खोलने की मांग की है। संयुक्त मजिस्ट्रेट को भी ज्ञापन सौंपा गया है।कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापार मंडल ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था। जो बृहस्पतिवार से प्रभावी भी हो गया है। ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत सहित कई पंचायती प्रतिनिधियों ने भी इस निर्णय को समर्थन दिया था। घोषणा के बाद आवश्यक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे।