Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 4:58 pm IST

मनोरंजन

Oscar Awards: महानायक ने RRR टीम को दी बधाई, लिखा-हम जीत गए, भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में!


 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की जीत को लेकर बधाई दी है।  उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर हैंडल के जरिये ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई दी है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में भी इसका जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है- 'लोग भले ही हमें कम समझते हों, लेकिन हमने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं।
अपने ट्वीटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन ने लिखा है-‘हम जीत गए…हमने देश और देशवासियों के लिए 2 अवॉर्ड जीते हैं…हम जीत गए… भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में! इसके साथ ही बिग बी ने अपने ब्लॉग में भी लिखा- ‘हम जीत गए, लेकिन लंबे समय बाद ये पहचान मिली है…उन्होंने आगे लिखा- आखिरकार हमने कर दिखाया है, ये अवॉर्ड ये बताने के लिए काफी है कि हम किसी से कम नहीं हैं और कभी कम नहीं थे… गौरतलब है कि साउथ सिनेमा के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त किया है तो वहीं भारत की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस सफलता पर पूरा देश गर्व कर रहा है और अवार्ड जीतने वाली टीमों को बधाई दे रहा है।