DevBhoomi Insider Desk • Fri, 17 Feb 2023 11:38 am IST
फलों के दाम बढ़ने से अंगूर हुए खट्टे, केला और संतरे का स्वाद हुआ कसैला
महाशिवरात्रि का पर्व कल है. ऐसे में हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ लाने वाले स्थानीय और दूर-दराज के कांवड़िये काशीपुर पहुंच चुके हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर बाजार में फलों के दामों में एकाएक उछाल आ गया है. जिससे लोग रसीले फलों का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं.दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर पड़ रहा असर: अमूमन त्यौहारी सीजन में फल-सब्जी से लेकर खाने पीने की सभी वस्तुओं में तेजी आ गई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर काशीपुर पहुंचने वाले कांवड़ियों को जगह-जगह फलों का वितरण किया जा रहा है. वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर फलों की खासी मांग रहती है. ऐसे में फल लोगों से दूर होते जा रहे हैं. बाजार में फलों के दामों में तेजी आ गयी है.