Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 11 Dec 2022 8:00 pm IST


भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की पदयात्रा, हरदा बोले- हिमाचल में जीत से प्रदेश कांग्रेस लेगी सबक


हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई है. हरीश रावत ने कहा हिमाचल प्रदेश की जीत से उत्तराखंड में कांग्रेस सबक लेगी. हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड में कुछ कांग्रेस की अचूक और कुछ कमियां रही हैं, जिनको हमें दूर करना होगा. इसके अलावा उत्तराखंड के लोगों को झूठ और सच में भी फर्क करना पड़ेगा.हरीश रावत ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से पदयात्रा निकालने का आग्रह किया है. यह यात्रा भराड़ीसैंण से होते हुए दुधातौली से लेकर भिकियासैंण तक निकाली जाएगी. इस पदयात्रा के जरिये कांग्रेस एक बार फिर से स्थाई राजधानी गैरसैंण के मुद्दे पर धामी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को लेकर हरीश रावत ने कहा राज्य सेवा आयोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा यदि युवाओं को भविष्य चाहिए तो उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पर हमें भरोसा करना होगा. इसके साथ ही घोटालेबाजों पर भी सख्ती कार्रवाई करने की बात भी हरीश रावत ने कही.