Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 9:00 pm IST


बिड़ला परिसर में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. शुक्रवार को सीनेट सभागार में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी, महासचिव सम्राट सिंह राणा, उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह, सहसचिव रंजना, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट, विवि प्रतिनिधि (यूआर) अमन पंवार, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने शपथ ली. बिड़ला परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई.

गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एमएस नेगी ने सभी नवनिर्चाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने के लिए ये सभी काम करेंगे. उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुसार छात्र पदाधिकारियों को जीवन में आगे बढ़ते हुए विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की बात कही. इसके साथ ही मुख्य नियंता प्रो भानू प्रसाद नैथानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एकेडमिक माहौल को बेहतर बनाना छात्रसंघ पदाधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए.