श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की एक्कड़ कला शाखा में गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिवस दिवस मनाया गया। श्रद्धालु संगत को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन धर्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित रहा। सनातन धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल उनके आदर्शों को अपनाकर समाज सेवा में योगदान प्रदान कर रहा है।