DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Mar 2022 7:00 am IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार उठाएगी कदम
सरकार का कहना है कि वह आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए ईंधन की कीमतों को नियंत्रण में रखने के वास्ते ‘सुनियोजित हस्तक्षेप’ करेगी। सरकार की नजर उभरती हुई भू-राजनीतिक गतिविधियों पर भी है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, ईंधन और बिजली उपसमूह का कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से सीधा संबंध है।