सोशल मीडिया पर गायक अदनान सामी के
इस कदम ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा है। आज उन्होंने अपने सभी
2000 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटा दिए। कुछ समय पहले ही 'तू सिरफ मेरा
महबूब' के हिटमेकर ने
अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें पोस्ट की थीं।
अब पद्म श्री पुरस्कार विजेता गायक
अदनान सामी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केवल एक ही पोस्ट बचा है, जो कि एक वीडियो
है, जिसमें 'अलविदा' लिखा है, जिसने उनके
प्रशंसकों और नेटिज़न्स की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है। जहां कुछ का मानना है कि वे
डिजिटल डिटॉक्सिफिकेशन पर चले गए हैं, वहीं दूसरों का मानना है कि यह
उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए एक प्रमोशनल स्टंट हो सकता है।