Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Feb 2022 8:00 am IST


UP Chunav 2022: पीएम मोदी ने परिवारवादी राजनीति के नुकसान गिनाए


अमेठी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है। आज ही के दिन उन्होंने चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा, आज यूपी में आपको ऐसे परिवार खोजना मुश्किल होगा जिसकी हमारी सरकार ने सेवाभाव से सहायता ना की हो। सौ साल के इस सबसे बड़े संकट में भाजपा सरकार ने सबकी मदद का प्रयास हमेशा जारी रखा। सोलह करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। करीब 12 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। नियमों के पालन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने खुद से जुड़ी दो बातें बताईं। बोले, 'जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो मैं खुद पहले वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचा। मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया। मेरी मां सौ साल की हैं। उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी। जब उनका नंबर आया तब वो वैक्सीन लगवाने पहुंचीं। इतना ही नहीं अब बूस्टर डोज, तीसरे डोज की चर्चा चल रही है। लेकिन, मेरी मां ने नहीं लगवाई। क्योंकि भले उनकी उम्र सौ साल है लेकिन कोई और बीमारी नहीं होने के कारण उनका नंबर नहीं लगता है इसलिए उन्होंने नहीं लगवाई। कानून नियमों का पालन प्रधानमंत्री भी करता है और प्रधानमंत्री की सौ साल की मां भी करती है।