चम्पावत( टनकपुर): मां पूर्णागिरी धाम में गुरुवार को श्रद्धालुओं की संख्या में बेहद गिरावट आई है। करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मन्नतें मांगी। अब शनिवार को बड़ा मेला होने की उम्मीद है। मेले में हर बार की तरह ही इस बार भी यूपी, बिहार, पंजाब, दिल्ली और पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु बड़ी मात्रा में माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं। हालांकि गर्मी शुरु होते ही श्रद्धालुओं को चढ़ाई चढ़ने में पसीने छूट रहे हैं। भीड़ कम होने की वजह से श्रद्धालुओं को आसानी से माता के दर्शन हो रहे हैं। मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए मंदिर समिति के स्वयंसेवक सेवा में लगे हैं। कहा कि कई दिनों से मेला क्षेत्र में ओवर रेटिंग कर रहे हैं। बताया कि व्यापारियों को इस मामले में निर्देशित किया गया है। अगर ओवर रेट करते हुए कोई पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु नेपाल के ब्रह्मदेव में सिद्धबाबा के चरणों में शीश नवा रहे हैं।