भारत के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे आखिरी मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। एजबेस्टन में होने वाले इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि विकेटकीपर के रूप में सैम बिलिंग्स मैदान पर होंगे। एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे। विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को इसलिए मौका मिला है, क्योंकि बेन फोक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वे इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा जैमी ओवर्टन को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है, क्योंकि जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है। जैमी ओवर्टन न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेले थे, जहां वे बल्ले से 97 रन बनाने में सफल हुए थे, लेकिन गेंदबाजी करते हुए वे दोनों पारियों में एक-एक विकेट निकाल सके थे।