DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 Nov 2021 8:30 am IST
देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत
डोईवाला। देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लालतप्पड़ के समीप बिजली के पोल से टकराकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी कविंद्र सिंह राणा ने बताया कि धीरज कुमार (22 वर्ष) पुत्र माधो सिंह निवासी लालतप्पड एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था। जूनियर हाई स्कूल लालतप्पड़ से वापस लौटते समय गुरुद्वारा लालतप्पड़ के पास मोड़ पर अचानक धीरज कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को 108 आपात सेवा की मदद से हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।