Read in App


• Sun, 7 Feb 2021 11:43 am IST


तपोवन में टूटा बांध, कर्णप्रयाग में बाढ़ का अलर्ट



चमोली। जिले के जोशीमठ में तपोवन में बांध टूटने की सूचना आई। कर्णप्रयाग का बाजार खाली करवाने में स्थानीय प्रशासन जुट गया है। वहीं ये सूचना हरिद्वार जिले तक अलर्ट लेकर आई है। हालांकि एक पावर डैम के पूरी तरह ध्वस्त होने की सूचना है। अनुमान के मुताबिक पानी के रिसाव के खतरे को देख एसडीआरफ को अलर्ट किया गया है। शासन स्तर पर आला अधिकारी भी मामले की जानकारी व योजना बनाने में जुट गए है।डीआईजी रिदिम अग्रवाल ने पुष्टि करते हुए आसपास के इलाके में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि एक एवलांच भी आया था, जिस वजह से हादसा हुआ हो सकता है।