Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 3:52 pm IST


एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त


तीन दिनों से मोरी ब्लाक के निर्माणाधीन जखोल लिवाड़ी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर तहसील में धरना दे रहे ग्रामीणों ने एसडीएम सोहन सिंह के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया है। एसडीएम ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के साथ कार्य की निगरानी के लिए कमेटी गठित करने की बात कही है। मोरी ब्लाक के जखोल लिवाड़ी निर्माणाधीन मोटर मार्ग में चार किमी अवशेष कटिंग कार्य को शुरू करने की मांग को लेकर लिवाड़ी गांव के ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था वैबकोश के कार्यालय में तालाबंदी कर शनिवार से तहसील में धरना शुरू किया था। सोमवार को मोरी पहुंच कर एसडीएम सोहन सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर दो अक्तूबर को साइड पर कम्प्रेशर मशीन पहुंचाने व 10 अक्तूबर से पहले कटिंग कार्य शुरू करने के आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है। एसडीएम ने निगरानी कमेटी में नायब तहसीलदार धनीराम डंगवाल, अमित राणा अवर अभियंता लोनिवि एवं जिला पंचायत सदस्य पंचगौई हाकम सिंह रावत को नामित किया है। वार्ता में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, जयचंद रावत, सत्यवान रावत, गंगा सिंह रावत, सीओ बड़कोट सहित कार्यदायी संस्था वैबकोश के अभियंता शामिल थे।