Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 2:36 pm IST


अल्मोड़ा : जीआईसी बाराकूना में 12 सालों से भौतिक विज्ञान प्रवक्ता का पद रिक्त


अल्मोड़ा : जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बच्चे विज्ञान की पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं पर इस विद्यालय में पिछले 12 वर्षों से भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाले गुरु जी ही नहीं हैं। ऐसे में अभिभावकों का बच्चों को वैज्ञानिक बनाने का सपना पूरा कैसे हो पाएगा।जिले के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में वर्ष 2010 से भौतिक विज्ञान प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है। एलटी संवर्ग में वर्ष 2015 से गणित शिक्षक और फरवरी 2022 से हिंदी शिक्षक का पद खाली है। शिक्षकों के खाली पदों पर अतिथि शिक्षक भी नियुक्त नहीं हैं। इस वजह से पठन-पाठन अधिक प्रभावित हो रहा है। व्यवस्था के तहत दूसरे विज्ञान विषय के शिक्षक भौतिक विज्ञान और अन्य शिक्षक हिंदी आदि पढ़ाते हैं। शिक्षकों की कमी की वजह से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।