एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आजकल अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऑडियंस से फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं।
दरअसल, जब एक्टर वरुण धवन
से कोविड के बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि
कोविड के बाद फिल्म को लेकर वो और ज्यादा प्रेशर फील करने लगे हैं। उन्होंने पिछली
फिल्म में ज्यादा मेहनत की, इस कारण उन्हें
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी हो गई। इस बीमारी ने उन्हें मानसिक रूप से काफी तनाव
में डाल दिया था। लेकिन, इसके बावजूद मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है, क्योंकि हर किसी के जीवन में उनका एक मकसद होता है और इसी
के लिए वो मेहनत करते हैं।
क्या है ये बीमारी?
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक तरह का डिसऑर्डर है, जो कान के अंदरूनी
हिस्से में होता है। दरअसल, मानव शरीर में
वेस्टिबुलर सिस्टम होता है, जो कान, आंख और मसल्स को
बैलेंस रखता है। अगर किसी को यह डिसऑर्डर हो जाए तो ऐसे में मरीज के ब्रेन तक मैसेज
पहुंचाने में दिक्कत होती है और इसका असर दिमागी सेहत पर भी पड़ता है।
25 नवंबर को रिलीज हो भेड़िया
बता दें कि वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को
रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें वरुण के अलावा कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी मुख्य
भूमिका में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा
है।