DevBhoomi Insider Desk • Sun, 19 Sep 2021 7:30 am IST
भाजपा को हराने के लिये जी-जान से काम करेंगे किसान : गुरनाम सिंह चढूनी
सितारगंज : केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस लेने व एमएसपी की गारंटी देने की किसानों की मांग को मानने के लिये तैयार नहीं हैं। इसलिये किसान अब सरकार बदलकर किसानों के हित में काम करने वाली सरकार व प्रतिनिधि चुनेंगे। इसके लिये किसान आगामी चुनाव में भाजपा को हराने के लिये जी-जान से कार्य करेंगे। कहा की इसके लिये प्रत्येक सीट पर किसान पंचायत कर प्रत्याशी तय किये जाने में कोई बुराई नहीं है। किसान अपना विधायक चुनने की क्षमता रखते हैं।