Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 10:52 am IST


उत्तराखंड का मौसम बदलेगा तेवर, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार...


देहरादून : उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में बीते दो दिन से बादल मंडरा रहे हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और बर्फबारी दर्ज की जा रही है। इससे मैदानी क्षेत्रों में भी पारे में मामूली गिरावट आ गई है। लगातार बढ़ रही गर्मी से फिलहाल कुछ राहत है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जबकि, निचले इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।चमोली जिले में मंगलवार की सायं मौसम का मिजाज बदला रहा। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में हल्की वर्षा हुई, जिससे कंपकंपी बढ़ गई। सुबह से धूप थी, दोपहर बाद भराड़ीसैंण और आसपास के क्षेत्र में बादल छाए व हल्की बूंदाबांदी भी हुई। गोपेश्वर व आसपास के क्षेत्र में तेज हवाएं चलीं।