Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 7:31 pm IST

खेल

Asia Cup: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, बिश्नोई की जगह अश्विन को मौका


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: एशिया कप में सुपर-4 का मुकाबला मंगलवार को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले रवि बिश्नोई की जगह आर अश्विन को मौका मिला है।

प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।