लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता को रिझाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने नैनीताल में प्रचार-प्रसार किया और जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को पीएम मोदी उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के मोदी मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में जनता पलक बिछाए हुए है.नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की जनता से अटूट प्रेम है, जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2 अप्रैल को उधमसिंह नगर पहुंच रहे हैं. जहां वे उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे.