दूधाधारी चौक पर रास्ता बॉटलनेक होने के कारण यहां पर अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। जिसके बाद अब यातायात पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे के कट को बंद कर दिया है। इससे अब शांतिकुंज की तरफ से आने वाले वाहन फ्लाईओवर के नीचे से खड़खड़ी नहीं जा सकेंगे। उन्हें इसके लिए अब सप्तऋषि चौक से घूम कर आना होगा। एसपी ट्रैफिक मनोज कात्याल ने बताया कि कट बंद होने के बाद जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी।