मसूरी/बागेश्वर : मसूरी उप जिला चिकित्सालय पहुंची उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने अस्तताल से संबंधित जानकारियां ली. इस मौके पर डॉ प्रदीप राणा ने महानिदेशक को अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी को लेकर अवगत कराया.उधर अपर सचिव स्वास्थ अरुणेन्द्र चौहान ने बागेश्वर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो, ओटी, पंजीकरण कक्ष, आयुष्मान डैस्क, जन औषधि केंद्र, डायलिसिस सेंटर, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट तथा शौचालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालयों की नियमित सफाई कराने के साथ ही चिकित्सालय में भी सफाई रखने के निर्देश दिये. उन्होंने जन औषधि केंद्र में पर्याप्त औषधि रखने को भी कहा, जिससे गरीब जनता को आसानी से सस्ती दवायें उपलब्ध हो सकें. साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड सेंटर को पंजीकरण कक्ष के नजदीक में स्थापित करने को कहा, ताकि मरीज व उनके परिजनों को आसानी से देख सकें.