एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। इन सब से परेशान होकर एक्टर घर छोड़ कर होटल में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।
दरअसल, नवाज और आलिया की
मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है और ये मामला पुलिस स्टेशन तक
पहुंच चुका है। बीते कुछ दिनों पहले अभिनेता नवाज की मां ने आलिया के विरुद्ध शिकायत
भी दर्ज कराई थी।
पिछले साल ही इस घर में हुए थे शिफ्ट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खास दोस्त ने खुलासा करते
हुए बताया कि नवाज तब तक होटल में रहेंगे, जब तक उनके वकील घर के इल लीगल इशू का हल नहीं निकाल लेते हैं। अपने सपनों के
महल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे। उनको कुछ दिन पहले ही
मुंबई कोर्ट ने नोटिस भेजा है।