Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 1:50 pm IST


आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल को भेजा कानूनी नोटिस, पेचीदा हुआ BKTC विवाद


बदरी केदार मंदिर समिति और गणेश गोदियाल के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने बीते दिनों बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के कार्यकाल में हुई वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर हल्ला बोला था. जिस पर गणेश गोदियाल ने आशुतोष डिमरी पर कई आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. अब आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल को एक कानूनी नोटिस थमा दिया है.

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath Kedarnath Temple Committee) के सदस्य आशुतोष डिमरी ने कहा कि उन्होंने मामले में चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को जांच की मांग करते हुए पत्र सौंपा था. जिस पर मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्य सचिव व सचिव धर्मस्व को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच की आंच से बौखला कर गणेश गोदियाल ने 8 जुलाई 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके ऊपर एक षड्यंत्र के तहत जो झूठे, मनगढ़ंत व निराधार आरोप लगाए हैं, उनका पुरजोर तरीके से खंडन किया जाता है. इन मनगढ़ंत व निराधार आरोपों से उनकी मानहानि हुई है.