Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Feb 2023 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में कर्मचारियों को भा रहा चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी, पसंद आयी पॉलिसी...


ब्रिटेन में हफ्ते में चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी को लेकर कई कंपनियों ने ट्रायल शुरू कर दिया है। 

प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में कर्मचारियों को यह पॉलिसी खूब पसंद आ रही है। पूरे ब्रिटेन में 61 कंपनियों के कर्मचारियों ने जून और दिसंबर 2022 के बीच चार दिनों में औसतन 34 घंटे काम किया। उनमें से, 56 कंपनियों, या 92% ने ऐसे ही जारी रखने का विकल्प चुना, उनमें से 18 स्थायी रूप से।

इस पायलट प्रोग्राम को गैर-लाभकारी समूहों 'फोर डे वीक ग्लोबल', 'फोर डे वीक यूके कैंपेन' और ऑटोनॉमी द्वारा शुरू किया गया था। इसके तहत करीब 3,000 कर्मचारियों को पांच दिन में निपटाने वाले ऑफिस के काम को मात्र 4 दिन में पूरा करने के लिए आदेश दिया गया था। इस दौरान सभी कर्मचारी पूरे जोश में काम करते दिखे और कंपनी की उत्पादकता और गुणवत्ता पर भी कोई खासा असर नहीं पड़ा।

इस परीक्षण को दुनिया में सबसे बड़ा माना गया। एक ब्रिटिश-आधारित शोध संगठन, और न्यूजीलैंड स्थित समूह 4 डे वीक ग्लोबल के साथ इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की।  इस नए प्रयोग को कंपनियों ने सराहा और कर्मचारियों ने भी इस पर सहमति जताई।