Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 4:49 pm IST


सभी जिलों में होगी सर्किल आफिसर की तैनाती


देहरादून: पुलिस विभाग अब उत्तराखंड के सभी जिलों में सर्किल आफिसर (सीओ) आपरेशन की तैनाती करेगा। इसका उद्देश्य वर्तमान में तैनात सीओ का काम बांटना है। सीओ आपरेशन को एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ), स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) की कमान दी जाएगी। इसके अलावा वह संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ आपरेशन (कार्रवाई) का काम भी देखेंगे। यह निर्णय मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में लिया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि सम्मेलन में तय हुआ है कि चीता को भी बीट एरिया दिया जाए।  पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि सम्मेलन में तय हुआ है कि चीता को भी बीट एरिया दिया जाए।