Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 3:30 pm IST


सीएचसी चौंड-लंबगांव में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू


प्रतापनगर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड-लंबगांव में 250 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। एक माह में प्लांट का प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मशीन का इंस्टॉलेशन और अन्य कार्य किए जाएंगे। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए यह प्लांट क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। सीएचसी चौंड-लंबगांव में एक करोड़ 20 लाख की लागत से 250 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्लांट के लिए टिहरी सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह ने सांसद निधि से 50 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग को जारी किए है, जबकि शेष धनराशि राज्य सरकार देगी।