Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 3:59 pm IST

खेल

IND vs ENG : केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला


भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाना है। टी20 के बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया का इम्तिहान है। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के साथ की थी, मगर टी20 सीरीज में टीम इंडिया को दबदबा रहा। भारत ने वह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी कब्जा करना चाहेगी। भारत के लिए विराट कोहली की चोट इस समय चिंता का विषय है। खबरों के अनुसार उन्हें आखिरी टी20 में ग्रोइन इंजरी हुई थी जिस वजह से उनका आज खेल पाना मुश्किल है। बात इंग्लैंड की करें तो इयोन मोर्गन के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम का यह पहला वनडे मैच होगा। इस मैच में बेन स्टोक्स, बेयरस्टो, बटलर और रूट जैसे बल्लेबाज एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे।