Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'शहज़ादा', अभी तक आधी लागत भी नहीं वसूल पाई फिल्म


कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनीति फिल्म ‘शहजादा’ का लोगों बेसब्री से इंतजार है। एक तो ‘भूल भुलैया 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बड़े पर्दे पर एक्टर की वापसी को देखने के लिए फैंस बेकरार थे लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिल रहा। रिलीज के पहले हफ्ते में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं है। आलम ये है कि रिलीज के सातवें दिन तक में ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है।  चलिए जानते हैं फिल्म ने सातवें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया। 
रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शहजादा’ अब टिकट खिड़की पर हांफ रही है। फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है।  अब इसकी कमाई की बात करें तो फिल्म अपनी ओपनिंग वाले दिन भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई।   फिल्म ने पहले दिन महज 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ‘शहजादा’ ने रिलीज के सातवें दिन 1.50 करोड़कि कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 27.40 करोड़ रुपये हो गया है। आपको बता दें कि ये फिल्म 85 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी।