लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर आदमपुर गांव निवासी एक बुजुर्ग की गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम (संशोधित) किया गया है. 59 वर्षीय बुजुर्ग शरीफ अहमद बीती 25 जुलाई से लापता है. घरवालों ने शरीफ अहमद को पूरे जिले में ढूंढ लिया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. पुलिस ने भी शरीफ को काफी तलाश किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.दरअसल सुल्तानपुर आदमपुर गांव निवासी जहीर अहमद ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि बीती 25 जुलाई 2022 की शाम को को उनके पिता शरीफ अहमद बिना किसी को हटाए कहीं चले गए थे. पुलिस ने इस इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर उनकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. अब पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर कर लिया है. एसआई नरेंद्र सिंह तोमर को जांच सौंप दी गई है.लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बुजुर्ग शरीफ अहमद की गुमशुदगाई को अपहरण में तरमीम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.