टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री देबिना बनर्जी से सीखना चाहिए कि अपने जीवन के हर रंग को कैसे सेलिब्रेट किया जाए ? देबिना ने दो महीने पहले ही अपनी दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया है, लेकिन अब वे समंदर के किनारे हस्बैंड गुरमीत चौधरी और बच्चों संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने बीच पर लुक पोज देने में भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। गोवा में समंदर तट पर मस्ती करते हुए देबिना बनर्जी ने स्विमसूट में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है।
अब फैंस को उनका अंदाज और खूबसूरती बेहद पसंद आ रही हैं। देबिना बनर्जी येलो कलरके टॉप के साथ शॉट्स और पीच कलर के श्रग में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
नई-नई मम्मी बनी देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर हुस्न का जलवा बिखेरा तो एक फैंस कहा -‘हैलो मॉम ब्यूटीफुल’ तो दूसरे ने ‘सुपर मॉम’ का तमगा दे दिया। एक्ट्रेस ने हैट और गॉगल्स लगाकर भी किलर पोज दिया है। बता दें कि गोवा ट्रिप के दौरान ही देबिना और गुरमीत ने अपनी दूसरी बेटी को दुनिया से रूबरू करवाया।