Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Mar 2023 2:31 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

राहुल गांधी की सजा का मामला पहुंचा संयुक्त राष्ट्र, UN के प्रवक्ता बोले- हम है मामले से अवगत...


मानहानि के एक मामले में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई। दरअसल, राहुल पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 'मोदी सरनेम' पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। 

वहीं अब इस मामले में राहुल पर गुजरात के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। 

वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ यानि यूएन तक राहुल गांधी की जेल की सजा का मामला पहुंच गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक का इस मसले पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा और कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ उनकी पार्टी की अपील करने की खबरों से संयुक्त राष्ट्र अवगत है।

फरहान हक ने प्रेस ब्रीफिंग में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं कह सकता हूं कि हम राहुल गांधी के मामले से अवगत हैं। हम समझते हैं कि उनकी पार्टी फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है। इस स्तर पर मैं इतना ही कह सकता हूं।'