Read in App


• Sat, 17 Aug 2024 3:40 pm IST


अधिकारियों से अभद्रता पर भड़के मिनिस्टीरियल कर्मी


अल्मोड़ा। जिले के एक विद्यालय के शिक्षक की ओर से डीईओ प्रारंभिक शिक्षा से अभद्रता करने और पिथौरागढ़ में शिक्षक की सीईओ के साथ की गई अभद्रता से एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन भड़क गया है। विरोध में कर्मचारियों ने सीईओ कार्यालय में धरना दिया।शुक्रवार को सीईओ कार्यालय परिसर में धरने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौराकलेत के एक शिक्षक की ओर से डीईओ प्रारंभिक शिक्षा के साथ अभद्रता पर नाराजगी जताई। साथ ही पिथौरागढ़ में सीईओ के साथ हुई अभद्रता की भी निंदा की। उन्होंने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि यदि प्रशासन आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो 17 अगस्त से सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जिला सचिव मुकेश जोशी ने विकासखंड स्तर पर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। धरने पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र बोरा, मोहित कुमार, पुष्पा कांडपाल, कैलाश कम्र्याल, पंकज जोशी, पंकज जोशी, दुर्गा नेगी, अवनीश पडियार, महेंद्र भोज, दीपिका मिश्रा आदि बैठे।