Read in App


• Sat, 6 Mar 2021 6:23 pm IST


बंशीधार भगत ने कहा, "पार्टी में सब ठीक "



देहरादून: गैरसैण में चल रहे  बजट सत्र के बीच देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी हाईकमान की ओर से बनाए गए पर्यवेक्षक बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी सांसद अजय भट्ट ,सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए। हालाकिं बजट सत्र को अनिश्चितकालीन तक स्थगित कर दिया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून पहुंचे। इस बैठक के समापन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है, बैठक में 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को चार साल पूरे हो रहै है इसी संबंध में बैठक में चर्चा की गयी।  बदलाव को लेकर उन्होंने कहा की मीडिया इस तरह के कयास लगा रही है फ़िलहाल पार्टी में सब ठीक है।