रामनगर के ढिकाला वन क्षेत्र में कर्मचारियों व श्रमिकों की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब जंगल में बारिश होने पर अचानक बाढ़ आ गई। कॉर्बेट कर्मी व श्रमिक ऊंचे टापू पर चढ़ गए। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने रस्सी डालकर जंगल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। बाढ़ के बीच में फंसे डिप्टी रेंजर ने श्रमिकों को काम छोड़कर ऊंचे स्थान पर चढऩे के लिए कहा। पानी का तेज बहाव अपने साथ सीमेंट के 30 कट्टे व निर्माण सामाग्री बहा ले गया। इस बीच पानी भी कम होने लगा तो रस्सी के सहारे डिप्टी रेंजर व श्रमिकों को निकाला गया।