Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 8:17 am IST


उत्तराखंड बोर्ड छात्रों को इस आधार पर दिए जाएंगे नंबर


कोरोना के कारण इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं, लेकिन सत्र तो नियमित रखना ही पड़ेगा। इसलिए सरकार ने इन कक्षा के छात्रों को अंक देने का आधार तय कर लिया है। शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम का मूल्यांकन आधार तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही शिक्षा विभाग की बैठक में रखा जाएगा। मूल्यांकन के लिए फार्मूला तय करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने कमेटी को दी थी। कमेटी की बैठक में तय किया गया कि, 10वीं और 12वीं के छात्रों को पूर्व की परीक्षाओं के अंकों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।