उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बाल दिवस के मौके पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने कॉलेज के शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र का नाम मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता मोहल्ला कानून गोयान का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी स्कूल में मौजूद हैं.