उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान गांव के रास्ते पेयजल लाइन व सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया।
बता दें कि ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल लाइन व सिंचाई नहर को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।यात्रियों के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई।