उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एसटीएफ की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है । आपको बता दे, कि बलिया जिले में एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हरीश पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह हत्याकांड में आरोपी था। बताया जा रहा है कि काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। बृहस्पतिवार को ही डीआईजी आजमगढ़ ने इनाम की धनराशि बढ़ाने की संतुति एडीजी वाराणसी जोन से की थी।