नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत देवलसारी में स्थित भद्रेश्वर मंदिर में गंगेश्वर पुरी को नया महंत बनाया गया है। मंगलवार को भद्रेश्वर मंदिर के ब्रह्मलीन महंत नागाबाबा नागेश्वर पुरी की सोलसी भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें महंत राजपुरी, महंत सेवापुरी, यमुनाघाटी के साधु समाज और भक्तों की उपस्थिति में नागेश्वर पुरी के शिष्य महंत गंगेश्वर पुरी को महंत की चादर विधि करवाई गई। भद्रेश्वर मन्दिर देवलसारी में महंत नागेश्वर पुरी की सोलसी भण्डारे के इस मौके पर सभी सन्तों और श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया।