Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 8:30 am IST


प्रियंका की फिल्म में राजेश और बनवारी दिखाएंगे जलवे


देहरादून। लल्लू के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजेश पुरी और अभिनेता बनवारी लाल झोल दून की प्रियंका की आगामी फिल्म अबे यार में अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग बीते कुछ दिनों से देहरादून की कई लोकेशन पर चल रही है।

गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम के सभागार में मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। बॉलीवुड अभिनेता राजेश पुरी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। उत्तराखंड के लोगों की तरह ही यहां की लोकेशन बेहद ही खूबसूरत है। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रियंका भट्ट ने कहा कि फिल्म कॉमेडी ड्रामा कहानी पर आधारित है। हाई स्पीड मोशन फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म में उत्तराखंड के कलाकारों को ‌अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलेगा