Read in App


• Tue, 16 Apr 2024 4:57 pm IST


देश में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं: पंवार


बहादराबाद। कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी ओमवीर सिंह पंवार ने पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में रावली महदूद में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हर मुद्दे पर नकारा साबित हुई है।पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि देश की जनता भाजपा शासन से त्रस्त है। फैक्ट्रियों में युवाओं का शोषण हो रहा है। आरोप लगाया कि मुफ्त राशन देकर देश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रही है। देश की जनता अब जुमलो से तंग आ चुकी है। पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रभारी तेलूराम ने कहा कि देश में बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सह प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह, विक्रम सैनी, संदीप कुमार, सचिन सैनी, मुकेश गिरी, संजीत आदि शामिल रहे।