Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 11:11 am IST


लक्सर से चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली बिजनौर से बरामद, मामले में दो गिरफ्तार


लक्सर से चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस ने बिजनौर के अफजलगढ़ से बरामद की है. किसान के घर से ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गंगदासपुर गांव के किसान बालेश्वर ने पुलिस को घर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने की तहरीर दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना से चोरी के आरोपियों के घर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई. वहीं दूसरी ओर आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है. अंकित और कश्मीरा को झगड़ा करने की सजा मिली है.