यूके के जेम्स व क्लोइ लस्टेड ने 'विवाहित जोड़े की लंबाई में सर्वाधिक अंतर' का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जेम्स की लंबाई 109.3 सेंटीमीटर (3 फीट 7 इंच) और क्लोइ की लंबाई 166.1 सेंटीमीटर (5 फीट 5.4 इंच) है जिससे इन दोनों की लंबाई में लगभग 2 फीट का अंतर है। इन दोनों की शादी 2016 में हुई थी।