उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर डेंजर जोन चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा, यात्रा रूट पर प्रमुख भूस्खलन जोन भी हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), एमपी, यूपी सहित देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सफर में परेशानी हो सकती है। भूस्खलन की वजह से हाईवे बंद होने की स्थिति पर घंटों जाम भी लग सकता है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे चार धाम यात्रा पर समय से ही निकलें ताकि धामों पर निश्चित समय पर पहुंच सकें।
ऋषिकेश के तपोवन से आगे कुछेक स्थानों को छोड़कर गंगोत्री हाईवे पर चंबा तक का सफर काफी सुगम है। चंबा से आगे बढ़ते ही सफर में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। चारधाम परियोजना का काम यहां चल रहा है, ऐसे में हाईवे की स्थिति काफी खराब है। उत्तरकाशी जिले में तो गंगोत्री और युमनोत्री हाईवे पर कई भूस्खलन जोन, डेंजर जोन और बॉटल नेक आवाजाही को बार-बार प्रभावित करते हैं। यात्रा सीजन में वाहनों के दबाव बढ़ने के साथ इन स्थानों को पार पाने की बड़ी चुनौती रहती है।