सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के दुख से उभर पाना उनके चाहने वालों के लिए बेहद मुश्किल है।उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद बीते रोज उनके शव को कूपर अस्पताल भेज दिया गया था। अब बताया जा रहा है, कि सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Sidharth Shukla’s Postmortem Report) को कूपर हॉस्पिटल ने मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ के शरीर पर किसी तरह के चोट या घाव के निशान नही थे। हालांकि अभी पुलिस की ओर से इस बात का खुलासा होना बाकी है कि अभिनेता की मौत की असली वजह क्या है।