अफगानिस्तान में तालिबान के अंदर चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा का कत्ल कर दिया गया है । इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उपप्रधानमंत्री मुल्लाह बरादर को भी बंधक बना लिया गया है । आपको बता दें यह दावा ब्रिटेन की एक मैगजीन ने किया है ब्रिटेन की इस रिपोर्ट में कहा गया है सत्ता के लिए हुए खूनी संघर्ष में सबसे ज्यादा नुकसान बरादर गुट को ही हुआ है। बता दें, अफगानिस्तान में सरकार गठन के साथ ही तालिबान के अंदर संघर्ष सामने आया था। बरादर गुट व हक्कानी नेटवर्क सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर आपस में भिड़ गए थे।