दिल्ली एनसीआर के ग्रेनो वेस्ट निवासी युवक रंजीत की हत्या का आखिरकार ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने हत्यारोपी उसकी प्रेमिका और उसके मां-बाप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, प्रेमिका ने ही फोन करके रंजीत को परिजनों से शादी की बात करने के लिए गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में अपने घर बुलाया था। यहां बुलाकर परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को चिपियाना गांव के तालाब में फेंक दिया। आठ माह बाद पुलिस ने तालाब से नरमुंड और हड्डियां बरामद की हैं।
बता दें कि, लगभग आठ साल पहले मिस्ड कॉल से रंजीत और उसकी प्रेमिका की लवस्टोरी शुरु हुई थी। रंजीत के परिजनों का आरोप है कि, युवती के परिजन जाति की वजह से रंजीत से विवाह करने के खिलाफ थे।